नदी में बही कार,चालक ने कूदकर बचाई जान

Prashan Paheli

कोटद्वार: भारी बारिश के चलते नदिया उफान पर है। मंगलवार सुबह नदी में बहाव तेज होने पर एक कार नदी में बह गयी। बताया जा रहा है कि लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। जिसके बाद यह हादसा हुआ।

उत्तराखंड में मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।

Next Post

दुबई का बुर्ज खलीफा देखिए दून में, रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित की गई है कॉर्निवल

देहरादून: गगन चूमती हुई ऊंची -ऊंची इमारतें, इंफ्रास्ट्रक्चर और कई तरह की चीजों के चलते लोग दुबई की सैर करना चाहते हैं. अब आप देहरादून में भी दुबई जैसा एहसास कर सकते हैं. देहरादून में दुबई थीम कार्निवल लग रहा है. यहां आपको बुर्ज खलीफा से लेकर कई दुबई की […]

You May Like