देहरादून। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नए विद्यालय भवनों के लिए शीघ्र धनराशि जारी करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों की समीक्षा बैठक में डॉ रावत ने विभिन्न विद्यालयों में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा स्कूलों की साज-सज्जा सहित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिये। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पुस्तकालयों की स्थापना करने के निर्देश भी दिये।
प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की समीक्षा की। बैठक में डा. रावत ने कहा कि नए स्कूलों भवनों के लिए जिला स्तर से कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो डीपीआर शासन को भेजी है उसका शीघ्र निस्तारण कर धनराशि जारी की जाय। ताकि समय से विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में अधूरे पड़े निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये गए। साथ ही डॉ रावत ने विद्यालयों में मरम्मत कार्य, साज-सज्जा एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात भी बैठक में कही। क्षेत्र के स्कूलों को चटाई मुक्त करने के उद्देश्य से चलाये गये अभियान के अंतर्गत शेष रहे गये स्कूलों में शीघ्र फर्नीचर उपलब्ध करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। बैठक में शिक्षा सचिव राधिका झा ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के अधूरे पड़े भवनों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करवाया जायेगा। राजकीय इंटर कॉलेज उफरौखाल, स्योली तल्ली एवं ग्वालखड़ा के भवनों की डीपीआर पर जल्द कार्यवाही की जायेगी।