धारा 144 हटते ही पुरोला में पुलिस सुरक्षा के बीच खुली मुस्लिम समुदाय की दुकानें

Prashan Paheli

उत्तरकाशी: पुरोला में धारा 144 हटते ही शांति बहाल हो गई है। धीरे धीरे यहां जीवन पटरी पर आ रहा है। पुलिस सुरक्षा के बीच पिछले 23 दिन से बंद पड़ी मुस्लिम समुदाय की दुकानें खुलने लगी हैं। पुरोला नगर क्षेत्र में 26 मई को नाबालिग लड़की के अपहरण की घटना के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद थे। मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों ने 8 दुकानें शनिवार को पुलिस सुरक्षा में खोली, जबकि कुछ लोगों की दुकानें अभी भी बंद पड़ी हैं। जो लोग कुछ ही वर्षों से अस्थायी तौर पर यहां व्यवसाय कर रहे थे, वो पहले ही क्षेत्र में पनपते आक्रोश को देखते हुए दुकानें बंद कर यहां से जा चुके हैं।

दरअसल, बीते 26 मई को पुरोला में कुछ स्थानीय लोगों ने मुस्लिम युवक समेत दो लोगों को एक नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा। आरोप है कि दोनों युवक नाबालिग को भगाने का प्रयास कर रहे थे। दोनों युवक इस समय जेल में हैं।

इस मामले को कुछ हिंदू संगठनों ने कथित लव जिहाद से जोड़ दिया। इस घटना के बाद मुस्लिम व्यापारियों को दुकान खाली करने की धमकी दी गई। कुछ मुस्लिम व्यापारियों ने डर के मारे अपनी दुकानें खाली भी कर दी। जिसके बाद शनिवार को पुलिस सुरक्षा के बीच उनकी दुकानें खोल दी गई हैं।

आईएएनएस

Next Post

राष्ट्रीय रिकॉर्ड से चूके, मुरली श्रीशंकर ने विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

भुवनेश्वर: लंबी कूद के स्टार खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने रविवार को यहां राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफाइग दौर में अपने पहले ही प्रयास में 8.41 मीटर के प्रयास के साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। चौबीस साल के श्रीशंकर हालांकि जेस्विन एल्ड्रिन के 8.42 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड […]

You May Like