देहरादून से उत्तरकाशी आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 घायल

Prashan Paheli

टिहरी: देहरादून से उत्तरकाशी आ रही परिवहन निगम की बस मंगलवार को मौरिमाणा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए। बस मौरियाणा के पास सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई जिसमें 20 लोगों की घायल होने की सूचना है।

दरअसल, मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की सर्विस बस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई थी। ये बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय बस में 20 लोग सवार थे। बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। गनीमत ये रही कि एक बड़ा हादसा टल गया है।

आईएएनएस

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने राज्यहित में की 13 घोषाणाएं

देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून के परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री धामी  ने अपने संबोधन के दौरान राज्य के लिए 13 बड़ी घोषणाएं की हैं। यह घोषणाएं… आमजन को वर्षभर भवन निर्माण सामग्री ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से सीधे घर तक पहुंचाने के लिए एक ‘खनिज […]

You May Like