नई दिल्ली। देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने इस पर अपनी राय रखी है। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर अपनी राय रखते हुए रामदास अठावले ने कहा कि हमें अपने देश की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने की जरूरत है। ‘एक परिवार, एक बच्चा‘ नीति से जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है। हमारी पार्टी का मानना घ्घ्है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए ‘हम दो हमारा एक‘ नीति होनी चाहिए।
रामदास अठावले ने साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के लिए जल्दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक प्रस्ताव रखेगी। गुजरात दौरे पर गए रामदास अठावले से जब अहमदाबाद में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की हिंदुओं के अल्पसंख्यक होने की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह गुजरात के उपमुख्यमंत्री का अपना बयान हो सकतेा है। मेरा मानना है कि हिंदुओं के अल्पसंख्यक होने का देश में कोई सवाल ही नहीं है।
अठावले ने कहा कि हिंदू या मुस्लिम दोनों की आबादी जस का तस बना रहेगा। ऐसा नहीं है कि कुछ वर्षों में मुस्लिम आबादी अचानक बढ़ी है। उन्होंने बार-बार साफ तौर पर कहा कि बढ़ती जनसंख्या हमारे देश के लिए चिंता की बात है। अगर हमें देश का विकास करना है तो हमारी आबादी को कम करना होगा।