देश के सभी वैज्ञानिकों, तकनीकी विशेषज्ञों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Prashan Paheli

भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हर साल 11 मई को साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को मनाने के लिए मनाया जाता है।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का इतिहास

11 मई 1998 को भारत ने परमाणु परीक्षण किया था। पोखरण, राजस्थान में कुल 5 परीक्षण हुए थे, जिसमें से तीन 11 मई को किए गए एवं दो 13 मई को किए गए। 11 मई को आयोजित परीक्षण में 5.3 रिक्टर पैमाने पर भूकंपीय कंपन दर्ज करते हुए तीन परमाणु बम विस्फोट किए गए, तभी से भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाने की शुरुआत हुई। इसके बाद अगले साल इसी दिन यानी 11 मई, 1999 को भारत में पहला नेशनल टेक्नॉलजी डे मनाया गया। तब से इसे हर साल इसी दिन को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने करेंगे अमेरिका की यात्रा, तरणजीत सिंह संधू बोले- दुनिया के लिए अच्छी

वाशिंगटन: अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली अमेरिका यात्रा को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए कहा कि इससे यह पता चलेगा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी जन-केंद्रित और बड़े पैमाने पर दुनिया के लिए अच्छी है। संधू ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री […]

You May Like