देश के नेतृत्व ने कोरोना की चुनौती का सामना किया: राष्ट्रपति

Prashan Paheli

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!। इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि इसी वर्ष से हम सब अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा, “कई पीढ़ियों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारी आजादी का सपना साकार हुआ था। उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए। मैं उन सभी अमर सेनानियों की पावन स्मृति को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।
राष्ट्रपति ने बच्चों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि विकास के आयाम तलाशने के लिए बेटियों को भी अवसर उपलब्ध कराएं। भागीदारी में महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं और जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाएं सफल हो रही हैं। टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है। भारत ने ओलंपिक खेलों में अपनी भागीदारी की 121वर्षों में सबसे अधिक पदक जीतने का इतिहास रचा है। देश के नेतृत्व ने कोरोना की चुनौती का सामना किया। हमारे वैज्ञानिकों ने कम समय में वैक्सीन बनाई।

Next Post

अपने शिवसैनिकों को काबू में रखें: गडकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर शिवसैनिको की शिकायत की है। साथ ही कहा है कि उद्धव ठाकरे अपने शिवसैनिको को कंट्रोल में रखें।नितिन गडकरी ने अपने पत्र में लिखा है कि शिवसैनिक राज्य में बन रहे राष्ट्रीय राजमार्गों में बाधा […]

You May Like