देर रात कावंडियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 20 से ज्यादा घायल

Prashan Paheli
देहरादून: देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। आशारोड़ी चौकी के पास कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिससे 20 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी आशारोड़ी और थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिसमें से तीन गंभीर व्यक्तियों को तत्काल मौके पर ही देहरादून की तरफ आ रही एक प्राइवेट एंबुलेंस से दून चिकित्सालय भिजवाया गया। बाकी घायलों को थाने के सरकारी व प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल पावर लाइन मोहब्बेवाला में भर्ती कराया गया। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। चालक ने पुलिस को बताया कि अचानक नींद की झपकी आने से दुर्घटना हुई है। सभी घायल ग्राम तिघरी रामगढ़ थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। घायल हुए कांवडियों में 27 वर्षीय संजय पुत्र अनिल, 30 वर्षीय राहुल पुत्र राजेंद्र, 38 वर्षीय विजय पुत्र मांगेराम, 22 वर्षीय अभिषेक पुत्र यशपाल, 19 वर्षीय रितिक पुत्र अनूप कुमार, 25 वर्षीय मोहित कैथल पुत्र जयपाल, 41 वर्षीय श्रवण पुत्र मदनलाल, 19 वर्षीय वीशू पुत्र सुभाष शामिल हैं वहीं, दून अस्पताल भेजे जाने वाले घायलों में 28 वर्षीय प्रवीण पुत्र नरेंद्र, 25 वर्षीय मोहित पुत्र जयपाल, 25 वर्षीय शुभम पुत्र ओमकार शामिल हैं।
Next Post

आपदा प्रबंधन अपर सचिव ने बारिश से बिगड़े हालातों की दी जानकारी

देहरादून: आपदा प्रबंधन अपर सचिव प्रबंधन साविन बंसल ने प्रदेश में बारिश से बिगड़े हालातों की जानकारी दी| उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले के खानपुर व नारसन ब्लॉक जलभराव से सर्वाधिक प्रभावित हैं। यहां हर पल सेटेलाइट से नजर रखी जा रही है। सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र में हुई […]

You May Like