दुनिया के 39 देशों में फैला मंकीपॉक्स, 1600 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि, 72 मरे

Prashan Paheli
जिनेवा: मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन खासा परेशान है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस के मुताबिक अब तक दुनिया के 39 देशों में मंकीपॉक्स फैल चुका है। 1600 से ज्यादा मरीजों में मंकीपॉक्स की पुष्टि हो चुकी है और 72 लोगों की मंकीपॉक्स के कारण मौत हो चुकी है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 23 जून को मंकीपॉक्स पर विचार करने के लिए विशेषज्ञों की बैठक बुलाई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने बताया कि 23 जून को स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बैठक का उद्देश्य यह तय करना है कि मंकीपॉक्स के कारण अंतरराष्ट्रीय चिंता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति उत्पन्न हुई है या फिर नहीं। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 39 देशों से मंकीपॉक्स के 1,600 से अधिक पुष्ट और लगभग 1,500 संदिग्ध मामलों की जानकारी सामने आई है। उन्होंने बताया कि 39 देशों में सात ऐसे देश हैं, जहां मंकीपॉक्स के मामले वर्षों से सामने आ रहे हैं, जबकि 32 नए प्रभावित देश हैं। इसके अलावा, इस साल अब तक पहले से प्रभावित देशों से 72 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नए प्रभावित देशों में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। हालांकि ब्राजील से मंकीपॉक्स के शिकार एक व्यक्ति के मौत की जानकारी सामने आई है, किन्तु इसे सत्यापित करने का प्रयास हो रहा।
Next Post

भारत ने किया परीक्षण, परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्व-2 ने लक्ष्य को मारा

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार शाम को परमाणु संपन्न छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया। मिसाइल ने उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदकर अपनी उपयोगिता साबित की। डीआरडीओ प्रवक्ता की ओर से देर रात दी गई जानकारी के अनुसार पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रक्षेपण […]

You May Like