दिल्ली के पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, बाल-बाल बचे

Prashan Paheli

नैनीताल: मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बल्दियाखान के पास दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में दिल्ली निवासी सैलानियों की कार 200 मीटर खाई में गिर गई।गनीमत रही कि इतनी अधिक गहराई में कार गिरने के बावजूद कार में सवार दो युवा महिलाओं और दो पुरुष सैलानियों को अधिक चोटें नहीं आईं। बचाव कार्यों में तल्लीताल व ज्योलीकोट चौकी पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने योगदान दिया।

तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि चारों घायलों को खाई से निकालकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। चारों खतरे से बाहर बताए गए हैं। इधर, बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ0 प्रखर गंगोला ने बताया कि चारों को मरहम.पट्टी के बाद घर भेज दिया गया है।

Next Post

निकाय उप चुनाव में 35 प्रतिशत के आसपास हुआ मतदान

गोपेश्वर: नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के अध्यक्ष पद के उप चुनाव के लिए 34.85 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। रविवार को प्रातः आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। पालिका के 11 वार्डों में 18 मतदान केंद्र बनाए गये थे। सुबह से ही मतदान धीमी गति के साथ […]

You May Like