दा मलंग में दिखेगा कलाकारों का हुनर, आयोजन 4 से 14 फरवरी तक

Prashan Paheli

देहरादून: दा मलंग शिल्प, व्यंजन और म्यूजिक प्रदर्शनी का 11 दिवसीय आयोजन 4 से 14 फरवरी तक श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड, रेस कोर्स में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जा सकेगी। वहीं कई तरह के व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकेंगे। दा मलंग प्रदर्शनी के आयोजक ऋषि कुमार झा ने बताया कि यहां आयोजित होने वाला दा मलंग इवेंट वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए स्वदेशी शिल्पकार एवम दस्तकारों का प्लेटफार्म है, जिसमें 20 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 300 दस्तकार शिल्पकार कारीगर अपने स्वदेशी हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए आए हैं । इस इवेंट में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड,मध्य प्रदेश, मणिपुर,बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड , गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ व अन्य इलाकों से कारीगर अपने लकड़ी, बांस ब्रास, शीशे, कपड़े, कागज मिट्टी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आए हैं। इसके साथ-साथ आपको अलग-अलग राज्यों के पकवानों का स्वाद भी दा मलंग में मिलेगा।

इन कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी खास दा मलंग प्रदर्शनी के दौरान यहां शाम को देशभर से कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचेंगे। इनमे विशेष तौर पर फ्यूजन बैंड, गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, जागर गायक प्रीतम भरतवान्न, बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा, रेखा राज, मोहित खन्ना सहित कई मशहूर बैंड भी अपनी प्रस्तुति देने पहुंचेंगे।

Next Post

उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन सेवा का अब तक नौ लाख से अधिक लोगों ने उठाया लाभ : स्वास्थ्य मंत्री

देहरादून: उत्तराखंड का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे, इसके लिये राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। सूबे में केन्द्र व राज्य पोषित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत कर आम लोगों की सेहत का ख्याल रखा जा रहा है। राज्यभर में टेलीमेडिसिन सेवा का अब तक नौ लाख […]

You May Like