दस लाख की नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

Prashan Paheli
देहरादून:  ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत एसटीएफ ने नशा तस्करों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। हालही में एसटीएफ ने हरिद्वार जिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने दस लाख रुपये की नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। आरोपी यह गोलियां नशे के आदि लोगों को बेचता था। एएनटीएफ टीम ने हरिद्वार की मंगलौर पुलिस टीम के साथ जनकपुर, मुजफ्फरनगर 29 वर्षीय रविंद्र कुमार को शिकंजे में ले लिया है। आरोपी से नशे की 74,400 नशीली गोलियां बरामद हुई। तस्कर यह गोलियां पश्चिमी यूपी से खरीदकर लाया था। आरोपी के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है।
Next Post

केदारनाथ धाम 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा

देहरादून : केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है। अधिकारियों ने कहा, “चलने के साथ-साथ श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी केदारनाथ धाम पहुंच सकेंगे।” राज्य के पर्यटन विभाग के अनुसार […]

You May Like