तुर्की में दूसरे दौर के राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन ने हासिल की जीत

Prashan Paheli
इस्तांबुल: तुर्की के वर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने दूसरे दौर के राष्ट्रपति चुनाव में 52.14 प्रतिशत मतों के साथ जीत हासिल की। मुख्य चुनाव अधिकारी अहमत येनर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार तुर्की में मतदान केंद्रों और विदेशी मिशनों और सीमा पार से 99.43 प्रतशित मतपत्रों की मतगणना के बाद एर्दोगन को 52.14 प्रतिशत, जबकि केमला किलिकडारोग्लू को 47.86 प्राप्त हुए। तुर्की के राष्ट्रपति के रूप में रेसेप तैयप एर्दोगन को चुना गया है। चुनाव अधिकारी ने कहा कि11 एर्दोगन अपने विपक्षी प्रतिद्वंद्वी से 20 लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। चुनाव के अंतिम परिणाम एक जून को आधिकारिक बुलेटिन में प्रकाशित किए जाएंगे।
Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने एर्दोआन को एक बार फिर तुर्किये का राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रजब तैयब एर्दोआन को फिर से तुर्किये का राष्ट्रपति चुने जाने पर सोमवार को उन्हें बधाई दी और भरोसा जताया कि वैश्विक मामलों पर भारत एवं तुर्किये के संबंध मजबूत होते रहेंगे। एर्दोआन राष्ट्रपति पद के चुनाव में ऐसे समय में फिर से विजयी रहे […]

You May Like