डीएवी कॉलेज में 14वीं प्रतीक्षा सूची के छात्रों के प्रवेश शुरू

Prashan Paheli

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज ने स्नातक प्रथम वर्ष की 14 वेटिंग मैरिट के अनुसार 9 नवंबर तक प्रवेश तथा 10 नवंबर तक शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि घोषित की है। यह जानकारी देते हुए डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके जैन ने बताया कि डीएवी पीजी कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 14 वेटिंग मैरिट के अनुसार प्रवेश 9 नवंबर को सवा ग्यारह बजे से सवा एक बजे तक होंगे। इसके बाद 10 नवम्बर, 2022 शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि होगी। पीएमएस वर्ग के लिए प्रवेश प्रक्रिया मुख्य सूची से जारी रहेगी। प्रवेश पा चुके विद्यार्थी अपनी कक्षाओं में समय सारणी के अनुसार पहुंचें।

Next Post

विदेश राज्यमंत्री ने ब्रासीलिया में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

ब्राजील: भारत के विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने दो दिवसीय ब्राजील की आधिकारिक यात्रा के दौरान यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि सिटी पार्क पहुंचे। मुरलीधरन ने राजधानी ब्रासीलिया में स्थित सिटी पार्क में गांधी की प्रतिमा को नमन किया। वह 07 नवंबर को ब्राजील के प्रमुख शहर साओ पाओलो पहुंचे […]

You May Like