ट्रक खाई में गिरा चालक और क्लीनर घायल

Prashan Paheli

टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात धौलधार में रसोई गैस सिलेंडर से भरा ट्रक गहरी खाई में पलट गया, जिसमें चालक और क्लीनर घायल हो गये। पुलिस ने ट्रक की बॉडी काटकर अंदर फंसे चालक को डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद बामुश्किल बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात करीब साढ़े दस बजे धौलीधार के निकट गैस सिलेंडर से भरा ट्रक करीब 20 मीटर गहरी खाई में पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को सड़क तक किसी तरह आये क्लिनर ने बताया कि ट्रक के अंदर चालक फंसा हुआ है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत की अगुवाई में पुलिस टीम ने करीब डेढ़ घंटे में कटर के जरिये ट्रक की बॉडी काटकर चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया। थाना प्रभारी ने बताया ट्रक हरिद्वार से अगस्तमुनि जा रहा था। जिसमें चालक सज्जन सिंह (48) पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम रेदुल पैडलस्यू, भमलीचक के साथ क्लीनर मोहन सिंह (44) पुत्र नारायण सिंह ग्राम परसुंडा खाल जिला पौड़ी था। चालक ने बताया कि सामने से आ रहे वाहन के बचाव में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में चला गया। ट्रक चालक और क्लीनर को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों स्वस्थ हंै।

Next Post

पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

नई दिल्ली। स्वतंत्रा दिवस से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चार आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी ड्रोन से गिराए गए […]

You May Like