टिहरीे। आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस और उड़नदस्ते की टीम ने एक कार से एक लाख 68 हजार की नकदी सहित 22 किलो चांदी बरामद की है। कार में सवार दोनों लोगों की ओर से नकदी और चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने बरामद नकदी और चांदी नई टिहरी कोषागार में जमा करा दी।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उड़नदस्तों की टीम गठित की गई है। लंबगांव पुलिस ने चैधार बैंड क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक कार तलाशी ली गई तो कार के अंदर से एक लाख 68 हजार की नकदी सहित 22 किलो चांदी के आभूषण पाए गए। पुलिस की सूचना पर क्षेत्र में तैनात उड़नदस्ता की टीम मौके पर पहुंची। उड़नदस्ता टीम और पुलिस ने कार में सवार ऋषिकेश शांति चैक गंगानगर निवासी देव कुमार, मुजफ्फरनगर यूपी नई मंडी निवासी दीपक बंसल से बरामद नकदी और चांदी के संबंध में पूछताछ की, लेकिन वे बिल, वाउचर और अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। कोई भी संतोषजनक उत्तर न देने पर रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम को सूचना दी गई गई। एसडीएम के निर्देश पर जब्त नकदी और चांदी को जिला कोषागार में दाखिल कर दिया गया। जबकि दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।