जोशीमठ भू-धंसाव के प्रभावितों को मिलना शुरू हुआ मुआवजा धनराशि का वितरण

Prashan Paheli

जोशीमठ: जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण प्रभावित भवन स्वामियों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुनर्वास नीति के अनुसार मुआवजा धनराशि का वितरण शुरू हो गया है। शुक्रवार को पुनर्वास पैकेज वितरण के तहत पहले दिन 3 प्रभावितों को 63.20 लाख रुपये की धनराशि का वितरण किया गया है। जिन प्रभावितों को मुआवजा राशि वितरित की गई है, उनमें गांधीनगर वार्ड के प्रभावित सूबेदार मेजर (से. नि) मंगलू लाल तथा सुनील वार्ड के प्रभावित कृष्णा पंवार एवं बलदेव सिंह पंवार शामिल हैं।

शासन के अनुसार, प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों के अभिलेखों का सत्यापन एवं मूल्यांकन कार्य तेजी से किया जा रहा है। शीघ्र ही अन्य प्रभावितों को भी पुनर्वास पैकेज के तहत मुआवजा धनराशि का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि पुनर्वास पैकेज नीति को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई थी।

Next Post

नन्दा गौरा योजना प्रथम व दितीय फर्जी आय प्रमाण पत्र 193 मामले सामने आयेनन्दा गौरा योजना दितीय फर्जी आय प्रमाण पत्र

हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को विभिन्न माध्यमों से नन्दा गौरा योजना के प्रथम तथा दितीय चरण के अन्तर्गत आवेदनकर्ताओं द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र संलग्न कर योजना में फर्जी तरीके से लाभ प्राप्त करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इनका संज्ञान लेते हुये मुख्य विकाास अधिकारी प्रतीक […]

You May Like