जयंती पर याद किए गए वीर शहीद केसरी चंद

Prashan Paheli

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर वीर शहीद केसरी चंद का 102 वे जन्म दिवस के अवसर पर शहीद केसरी चंद के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी के विशेष कार्यधिकारी ताजेंद्र नेगी ने कहा है कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में शहीद केसरी चंद का भूमिका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि साढे 24 वर्ष की आयु में वीर शहीद केसरी चंद को ब्रिटिश सरकार ने देशद्रोह के आरोप में फांसी पर लटका दिया था ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र राणा ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड को हमेशा वीर भूमि के नाम से जाना जाता है और देश की आजादी से लेकर अब तक यहां के नौजवानों ने संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज में उत्तराखंड से 26 सो से अधिक सैनिकों ने प्रतिभाग किया जिसमें शहीद केसरी चंद का महत्वपूर्ण योगदान था। श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा है कि शहीद केसरी चंद ने जौनसार बावर की थाती में जन्म लिया और देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा है कि जिस आयु में लोग अपनी रोजी-रोटी की तलाश में भटकते हैं उस आयु में शहीद केसरी चंद ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष के सूचना अधिकारी भारत चैहान ने कहा है कि शहीद केसरी चंद का जन्मोत्सव देहरादून सहित देश भर मे मनाया जाता है उन्होंने कहा है कि शहीद के योगदान को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता उनके त्याग समर्पण ने संपूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बांधा और देश को आजादी दिलाई।

Next Post

पीएम मोदी केदारनाथ यात्रा के दौरान चैरासी मंदिर भरमौर के आनलाईन करेंगे दर्शन, यहां सजता है मौत के देवता यमराज का दरबार

इस मंदिर में मौत के बाद फैसला लिया जाता है की आप को स्वर्ग या नर्क मिलेगा। भरमौर स्थित चैरासी मंदिर की मान्यता है की यह एक मात्र मौत के देवता का अकेला मंदिर है। इस मंदिर में माना जाता है इंसान अगर जिंदा रहते हुए नही आया तो उसे […]

You May Like