जन आशीर्वाद रैली की सफलता पर कार्यकर्ताओं का आभार जताया

Prashan Paheli

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को आयोजित जन आशीर्वाद रैली के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने तीनों मंडलों, विभिन्न मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता का आभार व्यक्त किया।
अपने निजी आवास पर आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जन आशीर्वाद रैली के दौरान कार्यकर्ताओं एवं जनता के उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की 12 महत्वपूर्ण मांगों के निदान के लिए घोषणा की। मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के लिए कार्यकर्ताओं के बीच मौके पर ही विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता कर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के वासियों की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जन आशीर्वाद रैली के दौरान उमड़े जनसैलाब व कार्यकर्ताओं एवं जनता के उत्साह से 2022 के चुनाव का परिणाम निकाला जा सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए मुख्यमंत्री भी गदगद हो उठे थे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्यामपुर के हाट बाजार से प्रारंभ होकर व्यापार सभा पर पहुंची जन आशीर्वाद रैली के दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हर आयोजन की सफलता के पीछे कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है जिसके लिए वह सभी कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त कर रहे हैं।

Next Post

मोदी सरकार के पास जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई विजन नहीं: महबूबा

#पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दिल्ली के लोग जम्मू-कश्मीर को प्रयोगशाला के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और यहां प्रयोग कर रहे हैं। नेहरू, वाजपेयी जैसे नेताओं के पास जम्मू-कश्मीर के लिए दूरदृष्टि थी लेकिन यह सरकार हिंदू और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करती है। श्रीनगर। […]

You May Like