चोरी का खुलासा, 31 लाख रूपये के साथ आरोपी गिरफ्तार

Prashan Paheli

देहरादून: पुलिस ने महिन्द्र शोरूम की चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को 31 लाख रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया कि 24 दिसम्बर को महिन्द्र शोरूम के एकाउंटेंट युगल किशोर उनियाल ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके शोरूम से रात्रि में किसी ने लाखों की नगदी चोरी हो गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शोरूम में घटनास्थल निर्माणधीन भवन ग्राउण्ड फ्लोर पर है जहां सुरक्षा के दृष्टिगत कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शोरूम के अन्दर जाने के लिए दोनों तरफ से खुला है। वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मैनुअल पुलिसिंग करते हुए घटना के खुलासे के लिए सत्यापन अभियान करते हुए पुराने चोरों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी।ं

इसी दौरान पुलिस को सूचला मिली कि चिसोपानी नौका क्लेमनटाउन निवासी दीपक जो पूर्व मे ंचोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुका है । उसके पास पांच-पांच सौ के नोटों की कई गड्डियां दिखायी दी है। जिसके बाद पुलिस ने दीपक पुत्र अशोक कुमार को दौड़वाला के पास से गिरफ्तार किया।

तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से एक लाख 3500 रूपये नगद बरामद कर लिये। जिसने बताया कि यह रूपये उसने महिन्द्र शोरूम से चोरी किये थे तथा बाकी के रूपये उसक बहन के घर बड़कली में रखे हुए हैं। पुलिस ने उसकी बहन के घर से 30 लाख रूपये बरामद लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकों न्यायालय में पेश किया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Next Post

डीएम  ने दिये ईंट भट्ठे की घटना की मजिस्टेªटी जांच के आदेश

-मृतकों के आश्रितों को दी जायेगी दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को जैसे ही मंगलवार की प्रातः लगभग 6 बजे आपदा प्रबन्धन के माध्यम से ग्राम लहबोली, तहसील रूड़की विकास खण्ड नारसन में ईंट भट्ठे में लोहे की प्लेट गिरने से उसके नीचे कई […]

You May Like