चीन के अस्पताल में भीषण आग लगने से 21 लोगों की मौत, 71 रेस्क्यू किए

Prashan Paheli
बीजिंग:  चीन में बीजिंग के फेंगताई जिले में एक अस्पताल में आग लगने से 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह जानकारी जिला अग्निशमन और बचाव विभाग ने दी। विभाग के सूत्रों ने बताया कि अग्निशामकों को मंगलवार दोपहर 12:57 बजे बीजिंग चांगफेंग अस्पताल के रोगी विभाग की इमारत में आग लगने की सूचना मिली। दोपहर 1:33 बजे आग बुझा दी गयी इस दौरान 71 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।शाम 6 बजे तक 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी थी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Next Post

अनाज परिवहन फिर शुरू करने पर सहमत हुए पोलैंड और यूक्रेन

वारसॉ: पोलैंड के कृषि मंत्री रॉबर्ट टेलस ने यूक्रेनी पक्ष के साथ दो दिवसीय वार्ता के बाद कहा कि पोलैंड के माध्यम से यूक्रेन से अनाज की ढुलाई शुक्रवार को फिर से शुरू होगी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पोलैंड से गुजरते समय एक विशेष इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली द्वारा परिवहन […]

You May Like