गोविंद धाम से फूलों की घाटी को जोड़ेगा स्थाई लोहे का पुल, सरकार ने दी मंजूरी

Prashan Paheli

देहरादून: उत्तराखण्ड सरकार एवं उत्तराखण्ड प्रशासन द्वारा श्री हेमकुंट साहिब के महत्व एवम् हर वर्ष बड़ रही यत्रियों की संख्या को देखते हुए गोविंद घाट से पुलना, भयूँदार , फूलों की घाटी, घगरिया ( गोविंद धाम) एवम् श्री हेमकुण्ट साहिब को जोड़ने वाले स्थायी पक्का लोहे का पुल निर्माण करने की स्वीकृति दी गई है जो बहुत ही प्रशसनीय है।

गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट इस पुल की स्वीकृति एवं सरकार द्वारा कराए जा रहे बहुत सारे कार्यों के लिए तह दिल से आभार व्यक्त करते हैं एवं यही अपेक्षा करते हैं की भविष्य में भी इसी प्रकार से यात्रा सुगम बनाने के लिए अग्रसर रहेंगे।

ट्रस्ट निवेदन करता है की प्रधान मंत्री जी द्वारा किए गये केदारनाथ जी एवं श्री हेमकुंट साहिब के तवचमूंल का शिलान्यास किया जा चुका है जिस के लिये विश्व भर के श्रद्धालु अपना आभार प्रकट कर चुके हैं अतः इनका कार्य भी अति शीघ्र प्रारम्भ हो जाना चाहिये ताकि यात्री इसका लाभ जल्द से जल्द उठा सकें।

Next Post

परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करे आयोग: यूकेडी

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ पदाधिकारी आज अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में जाकर आयोग के अध्यक्ष जेएस मार्तोलिया से मिले और उन्होंने मांग की कि लंबे समय से कई परीक्षाओं के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। यूकेडी ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी आयोग के अध्यक्ष […]

You May Like