गोवा को हम कोल हब नहीं बनने देंगे, केंद्र पर भी साधा निशाना: राहुल

Prashan Paheli

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम गोवा को कोल हब नहीं बनने देंगे। यहां का पर्यावरण बहुत महत्वपूर्ण है और इसे बचाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि कोल हब गोवा में न आए और आप कोयले से प्रदूषित हवा में सांस न लें।

पणजी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को गोवा में मछुआरों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की नफरत, गुस्से और विभाजन पर हमारी प्रतिक्रिया प्रेम और स्नेह है। उन्होंने कहा कि जब यूपीए सरकार सत्ता में थी तब पेट्रोल के इंटरनेशनल दाम 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए थे। आज पेट्रोल और डीजल के इंटरनेशनल दाम जब हम सत्ता में थे उससे काफी कम हैं लेकिन आपको पेट्रोल और डीजल के लिए बहुत ज्यादा भुगतान करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आपके दिल में क्या है, आपके दिमाग में क्या है, यह सुनने में मुझे बहुत दिलचस्पी है। इसी बीच उन्होंने गोवा के लिए अपनी रणनीति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों की आवाज और उनके हितों की रक्षा ही हमारी रणनीति है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आपके विचारों को सुनना चाहता हूं कि आप क्या सामना कर रहे हैं, समुद्र आपके साथ कैसा व्यवहार कर रहा है, चीजें कैसे बदल रही हैं, पर्यावरण कैसे बदल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करें, शरमाएं नहीं, मुझे बताएं कि आप मुझसे क्या सुनना चाहते हैं ताकि मुझे पता चले कि आपके मुद्दे क्या हैं।

नहीं बनने देंगे कोल हब

राहुल गांधी ने कहा कि हम गोवा को कोल हब नहीं बनने देंगे। यहां का पर्यावरण बहुत महत्वपूर्ण है और इसे बचाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि कोल हब गोवा में न आए और आप कोयले से प्रदूषित हवा में सांस न लें। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि कई अन्य नेताओं के विपरीत मेरी विश्वसनीयता मेरे लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए अगर मैं यहां कुछ कहने जा रहा हूं, तो मैं इसे गोवा में करने जा रहा हूं।

Next Post

मुल्लापेरियार बांध से पानी छोड़े जाने के बारे में स्पष्टीकरण दें स्टालिनः अन्नाद्रमुक

अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने बांध की पूर्ण क्षमता 142 फुट तक जलस्तर पहुंचने से पहले ही पानी छोड़े जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दावा किया कि केरल ने शुक्रवार को तमिलनाडु के अधिकारियों की उपस्थिति में मुल्लापेरियार बांध से 514 क्यूसेक पानी छोड़ा। चेन्नई। तमिलनाडु में विपक्षी […]

You May Like