खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Prashan Paheli

देहरादून: हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास एक बुलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर खाई में गिर गई, जिसमें सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर तीन शवों को बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस के सुर्पुद किया। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार  सुबह तहसीलदार चकराता द्वारा एसडीआरएफ टीम कोे सूचना दी गयी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बुलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर पोस्ट त्यूणी में तैनात एसडीआरएफ टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर एक बुलेरो कैंपर जिसमें 3 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे।

मृतको की पहचान राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष (वाहन चालक) सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष व श्याम सिंह पुत्र भागमल, 48 वर्ष निवासी ग्राम टिकरी, तहसील नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में की गयी है।

Next Post

उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने शिष्टाचार भेंट की।

You May Like