कोरोना टीका का 200 करोड़ डोज का आंकड़ा ऐतिहासिक : मुख्यमंत्री धामी

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री ने देश में कोरोना टीका का 200 करोड़ डोज का आंकड़ा पार करने को ऐतिहासिक बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में यह कोरोना योद्धाओं के अथक परिश्रम का परिणाम है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से कोरोना टीकाकरण अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत 18 से 59 आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों के लिए नि:शुल्क प्रीकाशन डोज दी जा रही है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। सभी प्रदेश वासी जो भी 18 वर्ष से ऊपर है वो सभी कोविड प्रीकॉशन डोज अभियान का हिस्सा बनकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें।

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महामारी का डटकर मुकाबला किया। उनके नेतृत्व में भारत में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया। साथ ही मानवता का परिचय देते हुए दुनिया भर में भारत की ओर से वैक्सीन बांटने का कार्य भी किया गया।

Next Post

सिंगापुर ओपन में पीवी सिंधु ने रचा इतिहासए चीनी खिलाड़ी को हराकर पहली बार जीता खिताब

सिंगापुर: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2022 के फाइनल में चीनी खिलाड़ी वांग जी यी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने तीन सेट तक चले फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को 21-9, 11-21, […]

You May Like