कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन, सीएम धामी ने ट्वीट कर जताया शोक

Prashan Paheli
बागेश्वर:  उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया , जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। चंदन रामदास अपने गृह क्षेत्र बागेश्वर में भ्रमण पर थे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दौरान मुलाकात करने जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा भी अस्पताल पहुंचे थे। आपको बता दें की चंदन रामदास का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा था, उन्हें लंबे समय से अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दी थी, आज उनकी पुनः तबियत खराब होने के बाद उनका निधन हो गया है। प्रदेश में शोक की लहर है। वहीं सीएम धामी ने भी ट्वीट कर उनेक निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा है कि मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं शासन की ओर से एक पत्र जारी करते हुए तीन दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया गया है।
WhatsApp Image 2023-04-26 at 14.32.02
Next Post

पेपर लीक मामले में जल्द जारी होगी चार्जशीट

हरिद्वार: चर्चित एई और जेई की लिखित भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में शामिल आरोपियों के खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) चार्जशीट न्यायालय में दाखिल करने जा रही, जबकि बीते सात अप्रैल को पटवारी भर्ती पेपर लीक प्रकरण में 60 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। माना […]

You May Like