केन्या में सड़क दुर्घटना में 48 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल

Prashan Paheli
नैरोबी: केन्या के केरिचो काउंटी के लोंडियानी शहर में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने शुक्रवार को द स्टार समाचार पत्र के हवाले से कहा कि दुर्घटना के बाद कुल 48 शव बरामद किए गए। समाचार पत्र के अनुसार दुर्घटना एक व्यस्त रास्ते पर हुई, जब एक ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कई वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ओडेरा ने कहा, बचाव अभियान जारी है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
Next Post

प्रधानमंत्री मोदी आज शहडोल में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की करेंगे शुरूआत 

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि शनिवार को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे जहां वह शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे। इस मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से जनजातीय आबादी के बीच सिकल […]

You May Like