काॅर्बेट नेशनल पार्क से दो बाघ आएंगे दून के चिड़ियाघर

Prashan Paheli
रामनगर:: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से जल्द ही दो बाघों को देहरादून स्थित चिड़ियाघर भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर कॉर्बेट पार्क में बाघों के स्वास्थ्य परीक्षण की कार्रवाई की गई। जिनकी रिपोर्ट भी आ गई है। इसके बाद कॉर्बेट प्रशासन आगे की कार्रवाई में लगा है। बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में व इसके आसपास से लगते क्षेत्रों से लगातार मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं सामने आती रही हैं। जिसको देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन को कई बार मानवों को निवाला बनाने वाले इन बाघों को रेस्क्यू करना पड़ता है। बीते वर्ष कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग क्षेत्र में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना के बाद दो बाघों को पार्क प्रशासन द्वारा देहरादून जू में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर कॉर्बेट पार्क में बाघों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके बाद दोनों बाघों को देहरादून जू भेजा जाएगा।
Next Post

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित

देहरादून: मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के ‘परिवर्तन पोर्टल’ को किया लॉन्मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ‘मेधावी बालिका शिक्षा प्रोत्साहन’ कार्यक्रम के तहत मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया। जनपद स्तर पर […]

You May Like