कार्मिकों के सातवें वेतनमान मामले में लापरवाही बरतने पर सचिव को सीएम धामी ने किया तलब

Prashan Paheli

देहरादून: जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम के कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ प्रदान किए जाने के मामले में उद्यम, औद्योगिक विभाग द्वारा एक वर्ष से लगातार रोड़ा अटकाने के मामले में शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए सचिव को वार्ता हेतु तलब किया।

नेगी ने कहा कि उद्यम विभाग की लापरवाहीध् निकम्मेपन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक वर्ष से लगातार पत्रावली पर आपत्तियों पर आपत्तियां लगाए जा रही हैं तथा हर बार नए-नए दस्तावेजों की मांग की जा रही थी। नेगी ने कहा कि ये वही औद्योगिक विभाग है, जो खनन कारोबारियों की फाइलें मानकों को ताक पर रखकर रात-रात में पास कर देता है, लेकिन आमजन कार्मिकों को न्याय दिलाने के मामले में इनको सांप सूख जाता है। प्रतिनिधिमंडल में शशांक अग्रवाल मौजूद थे।

Next Post

मंगलवार, 20 जून 2023 का पंचांग

धार्मिक आस्थाः आज का पंचांग 20 जून 2023, मंगलवार: राष्ट्रीय मिति ज्येष्ठ 30, शक संवत् 1945, आषाढ़, शुक्ल द्वितीय, मंगलवार, विक्रम संवत् 2080। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 06। जिल्हिजा 01, हिजरी 1445 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 20 जून सन् 2023 ई०। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु। राहुकाल अपराह्न 03 […]

You May Like