काबुल में गुरुद्वारे के दरवाजे पर बम विस्फोट

Prashan Paheli
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कार्त-ए-परवान गुरुद्वारे के दरवाजे पर जबर्दस्त बम विस्फोट हुआ है। बम विस्फोट से गुरुद्वारे के आसपास कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। पिछले महीने भी इस गुरुद्वारे में हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी थी। अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से लगातार अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। वहां सिख समुदाय पर भी बार-बार हमले हो रहे हैं। पिछले महीने 18 जून को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के कार्त- ए- परवान गुरुद्वारे पर एक साथ कई बम धमाके किये गए थे। आतंकियों के इस हमले में दो लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान में फंसे सिखों के लिए वीसा जारी करने की बात कही थी। भारी संख्या में सिख वापस आए भी थे। इसके बावजूद कुछ सिख अभी गुरुद्वारे के आसपास दुकानें चला रहे हैं और वे अफगानिस्तान नहीं छोड़ना चाहते हैं। बुधवार को गुरुद्वारे पर दोबारा हुए हमले को आतंकियों द्वारा वहां बचे सिखों पर दबाव बनाने की कोशिश करार दिया जा रहा है। बुधवार को गुरुद्वारे के दरवाजे के पास स्थित दुकानों के बाहर बम विस्फोट किया गया। इससे कई दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। एक दुकानदार ने विस्फोट से क्षतिग्रस्त दुकान का वीडियो भी जारी किया है। उक्त दुकानदार ने अपनी दुकान में टाइम बम रखे जाने का दावा किया है। कई अन्य दुकानों पर भी विस्फोट का असर देखा गया है। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
Next Post

भारत को अमेरिका से पहले बैच में मिले दो एमएच-60 रोमियो समुद्री हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली: अमेरिका से पहले बैच में दो एमएच-60 रोमियो समुद्री हेलीकॉप्टर गुरुवार को भारत पहुंच गए हैं। लंबी दूरी तक दुश्मन का सफाया करने वाले दोनों हेलीकॉप्टर अमेरिकी वायु सेना के सी-17 परिवहन विमान से कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाये गए हैं। तीसरा मल्टीरोल हेलीकॉप्टर अगले माह अगस्त में मिलेगा। […]

You May Like