कांग्रेस ने पंजाब पार्टी प्रभारी पद से हरीश रावत को किया मुक्त

Prashan Paheli

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कहा कि हरीश चैधरी को तत्काल प्रभाव से पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरीश रावत ने पार्टी आलाकमान से आग्रह किया था कि उन्हें पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि वह अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। दरअसल, हरीश रावत ने खुद पार्टी आलाकमान से ऐसा करने का आग्रह किया था। जिसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने हरीश रावत को हटाकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी हरीश चैधरी को सौंप दी है। हरीश चैधरी को तत्काल प्रभाव से पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरीश रावत को उनकी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त किया जा रहा है।

रावत ने राहुल से की थी मुलाकात

हरीश रावत ने पार्टी आलाकमान से आग्रह किया था कि उन्हें पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि वह अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर सकें। इतना ही नहीं उन्होंने उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ वक्त पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने बताया था कि उत्तराखंड के विषय पर बातचीत करने के लिए आए थे। वहां पर चुनाव होने वाले हैं और मैं प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बारे में जानकारी देने आया था।

रावत ने फेसबुक पर लिखा था पोस्ट

वहीं हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा था कि मैं आज एक बड़ी ऊहापोह से उबर पाया हूं। एक तरफ जन्मभूमि के लिए मेरा कर्तव्य है और दूसरी तरफ कर्मभूमि पंजाब के लिए मेरी सेवाएं है। स्थितियां जटिल होती जा रही हैं, क्योंकि ज्यों-जयों चुनाव नजदीक आएंगे, दोनों जगह व्यक्ति को पूर्ण समय देना पड़ेगा।

Next Post

प्रियंका की प्रतिज्ञा यात्राएं दिवाली से पहले बड़ा सियासी धमाका

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज शुक्रवार को कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कांग्रेस की तीन प्रतिज्ञा यात्रा 23 अक्टूबर से एक नवंबर […]

You May Like