कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आएंगे उत्तराखंड

Prashan Paheli

देहरादूनः कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस जल्द ही राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेश में पद यात्राएं निकालेगी इनमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि मिशन-2024 को लेकर नई दिल्ली में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक हुई। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार हुआ। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में पद यात्राएं निकाली जाएंगीं।

इन पदयात्रा में राहुल गांधी समेत सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। जनता के बीच जाकर संपर्क किया जाएगा और सरकार की नाकामियों को बताया जाएगा। अग्निवीर के नाम पर युवाओं के साथ छल, दलितों का उत्पीड़न, अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच, पेपर लीक की सीबीआई या न्यायिक जांच, पलायन रोकने के लिए ठोस नीति आदि मुद्दों को उठाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि देवभूमि आज नई चुनौतियों से जूझ रही है।

हिमालयी राज्यों में जलवायु परिवर्तन और प्रकृति से मानव खिलवाड़ के चलते हुए दुष्प्रभाव पर ठोस नीति बनाई जाए। विकास कार्य सिर्फ स्थानीय लोगों की सहमति से ही हो। फिलहाल कांग्रेस का प्रयास है कि राज्य में सब मिलजुल कर रहें। साथ ही यह कर्तव्य है कि प्रदेश में बारिश से आई बाढ़ व भूस्खलन में जनता की मदद की जाए और सरकारी तंत्र से मदद दिलवाई जाए।

Next Post

प्रदेश के कई हिस्सो में खिली धूप, अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना

देहरादून: प्रदेश में लगातार कई दिन बारिश के बाद शुक्रवार को राजधानी समेत कई इलाकों में धूप खिली है, लेकिन प्रदेश वासियों के लिए मुसीबत लगातार बनी हुई है। अगले चार दिन तक प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग ने चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले […]

You May Like