कांग्रेस कर्नाटक को दिल्ली के ‘शाही परिवार’ का नंबर-1 एटीएम बनाना चाहती है: प्रधानमंत्री मोदी

Prashan Paheli
शिमला: बारिश ने खेल में खलल डालने के बावजूद आज यहां प्रतिष्ठित शिमला नगर निगम (एसएमसी) के तहत आने वाले 34 वार्डों के निर्वाचित पार्षदों के लिए 58.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला। जहां कुल पुरुष मतदान प्रतिशत 59.29 प्रतिशत रहा, वहीं महिला मतदाताओं ने 58.60 प्रतिशत मतदान प्रतिशत दर्ज किया। 2017 में हुए पिछले एमसी चुनावों से मतदान प्रतिशत में मामूली वृद्धि हुई है, जब 57.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया था। 34 वार्डों से कुल 102 उम्मीदवार मैदान में हैं, कांग्रेस और भाजपा दोनों ने सभी वार्डों से उम्मीदवार उतारे हैं। वोटों की गिनती 4 मई को होगी. अगर दोपहर तीन बजे तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी नहीं होती तो मतदान प्रतिशत और अधिक हो सकता था। मतदान शांतिपूर्ण रहा, हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। ईवीएम में 2-3 वार्डों में खराबी थी, लेकिन उन्हें तुरंत बदल दिया गया था, ”आदित्य नेगी, डीसी शिमला ने कहा। बारिश के बीच मतदान की शुरुआत धीमी रही और सुबह 10 बजे तक महज 13.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। सुबह 10 बजे के बाद मतदान में तेजी आई और मतदान का प्रतिशत दोपहर में 29 प्रतिशत और दोपहर 2 बजे 43.6 प्रतिशत तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे के आसपास बारिश कम होने के कारण, लोग अधिक संख्या में निकले, जिससे कुल प्रतिशत लगभग 59 प्रतिशत हो गया। सबसे अधिक मतदान प्रतिशत भट्टाकुफर वार्ड में दर्ज किया गया, जहां 74.9 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। 70 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज करने वाला एकमात्र अन्य वार्ड 71.3 प्रतिशत मतों के साथ ऊपरी ढाली था। पंथाघाटी वार्ड में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया, जहां महज 46.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छोटा शिमला वार्ड में वोट डाला, जहां से वह दो बार पार्षद रह चुके हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और दो बेटियां भी थीं। सीएम ने कहा, ‘मैं इस वार्ड से पार्षद रह चुका हूं.. अपने पार्षद के लिए वोट डालने के लिए यहां आकर अच्छा लग रहा है।’ उन्हें उम्मीद थी कि पिछले चार महीनों में उनकी सरकार ने जो काम किया है, उससे उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए लोगों का वोट और समर्थन मिलेगा। भाजपा सरकार में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी छोटा शिमला वार्ड में वोट डाला, जिससे इस वार्ड में मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. सरकार पर अपनी सुविधा के अनुसार नियम और आरक्षण रोस्टर बनाने का आरोप लगाते हुए भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले गारंटियों पर सरकार की पलटी देखने के बाद लोगों ने भाजपा को वोट देने का मन बना लिया था। इस बीच नगर निगम चुनाव में विशेष रूप से दिल्ली से आए पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने भरारी वार्ड में वोट डाला. आनंद शर्मा ने कहा, “विधानसभा चुनावों में लोगों ने कांग्रेस को जनादेश दिया और मुझे यकीन है कि नगर निगम चुनावों में भी हमें उनका वोट और समर्थन मिलेगा।
Next Post

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के वायरल वीडियो को लेकर सीएम धामी ने लिया संज्ञान

देहरादून:  ऋषिकेश में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच हुई मारपीट मामले का सीएम धामी ने संज्ञान लिया है। सीएम ने पूरी घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के पुलिस महानिदेशक निर्देश को दिए हैं। साथ ही कल दिल्ली से देहरादून लौटने पर सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री को तलब […]

You May Like