चमोली हादसे को लेकर कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

Prashan Paheli

देहरादून: चमोली हादसे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को राज्य सरकार का पुतला फूंका। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा।

इस अवसर पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि उत्तराखंड पहले से ही आपदा प्रवण क्षेत्र है ऊपर से सरकारी महकमों की आपराधिक लापरवाहियां और परस्पर दोषारोपण राज्य के लिए बहुत घातक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट, जल संस्थान, यूपीसीएल, और आउटसोर्स एजेंसी के बीच तालमेल की कमी थी और घटना के लिए एक दूसरे की जिम्मेदारी बताई जा रही है।

डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि 415 वोल्ट की सप्लाई वाले परिसर में इतनी भारी मात्रा में करंट कैसे फैला। इसके अलावा जब सुबह परिसर के उपकरण बुरी तरह जले हुए मिले तो अधिकारियों ने लोगों को बड़ी संख्या में वहां क्यों जमा होने दिया। यह बहुत बड़ी जनहानि हुई है। भाजपा सरकार का सारा ध्यान नई नई योजनाओं को लॉन्च करने और प्रचार-प्रसार का हल्ला मचाने पर ही रहा है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट को इतना शोर मचा कर प्रारंभ किया गया, लेकिन चमोली के एसटीपी प्लांट को देख कर ही लग रहा है कि वो संरचनात्मक रूप से कितना दोषपूर्ण और जोखिमकारी है।

जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि नदी के किनारे बनी लोहे की संरचना में इंसुलेशन की व्यवस्था होनी चाहिए थी। इस प्रकरण में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री धामी की घोर निंदा करती है। घटना की समयबद्ध जांच की जाए। डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि सरकार शीघ्र जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे और अविलंब मृतकों को 50 लाख तथा घायलों को 10 लाख का मुआवजा प्रदान करे।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल, पूरन सिंह रावत, गरिमा दसौनी, हरजीत सिंह, गोपाल सिंह गरिया, डॉ अरुण रतूड़ी, राजेश पुंडीर, अशोक वर्मा, अभिषेक तिवारी, सईद अहमद जामल, सतेंद्र पंवार, मोहन जोशी आदि मौजूद रहें।

Next Post

मुख्य सचिव ने विद्युत आपूर्ति के मानकों के परीक्षण करने के दिये निर्देश

देहरादून: चमोली में हुए हादसे के बाद गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सभी विभागों में विद्युत आपूर्ति की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को समस्त परियोजनाओं, आस्थानों व शासकीय कार्यालयों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के मानकों का […]

You May Like