ऑपरेशन प्रहार में थाना पुलभट्टा की बडी कार्रवाई, 2 महिलाओं समेत 9 वारंटी गिरफ्तार

Prashan Paheli

रुद्रपुर: पुलिस मुख्यालय के आदेश के तहत  जनपदों में फरार, वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में जनपद के थाना पुलभट्टा पुलिस ने दो महिलाएं समेत 9 वारंटी गिरफ्तार किए। गिरफ्तार किए गए वारंटियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने थाना प्रभारियों को वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये है। एसएसपी के आदेश के अनुपालन में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल व सीओ  सितारंगज ओपी शर्मा के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ को कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने जमानत के बाद कोर्ट में तारीख पर नहीं पहुंचने पर जलीस पुत्र मकसूद अहमद निवासी ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा, परवेश पुत्र जलीश अहमद,कुलदीप सिंह पुत्र गुरूचरण निवासी डबरी फार्म शहदौरा पुलभट्टा, शमशेर सिंह पुत्र गुरू चरण निवासी ढौलावन फार्म शहदौरा, इश्तियाक पुत्र निसाद निवासी वार्ड 18 सिरौलीकला,अब्दुल उर्फ खालिद पुत्र सदीक अहमद,चरन कौर निवासी पुलभट्टा,शहाना निवासी सिरौलीकला,सुहैल खान पुत्र अनवार खान वार्ड 20 इन्द्रानगर सिरौलीकला थाना पुलभट्टा को गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष के मुताबिक गिरफ्तार वारंटी लंबे समय से कोर्ट में तारीख पर पेश नहीं हो रहे थे। उन्होंने बताया कि वारंटी व फरार बदमाशों की धरपकड़ जारी है। इस कार्रवाई में चैकी प्रभारी बरा  पंकज कुमार, एसआई पवन जोशी, एसआई दीपा अधिकारी,हेड कांस्टेबल रविकान्त शुक्ला, महेन्द्र सिंह, इन्द्रप्रकाश, ललित चैधरी,  हेमा मेहता आदि शामिल रहे।

Next Post

सीएम धामी ने रक्षा बंधन से पहले महिला समूहों को 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' का दिया तोहफा

देहरादून: रक्षा बंधन से पहले मुख्यमंत्री धामी ने महिला समूहों को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के रूप में तोहफा प्रदान किया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में कार्यरत तमाम महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को इस योजना के अंतर्गत व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर […]

You May Like