एमबीपीजी में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन शुरू, लिंगदोह कमेटी के सारे नियम ताक पर
हल्द्वानी: इस वक्त कुमाऊं के सबसे बढ़े कॉलेज एमबीपीजी में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित छात्रसंघ के सभी 10 पदों पर नामांकन चल रहा है।
इधर दूसरी ओर लिंगदोह कमेटी के सारे नियम ताक पर रख दिए गए हैं और कॉलेज प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन छात्रों के आगे पस्त नजर आ रहा है। प्रत्याशियों के समर्थक नेशनल हाईवे पर जुलूस निकाल रहें हैं जमकर हुडदंग मचा रहे हैं।नैनीताल हाईवे पर बार बार जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है। इधर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम कॉलेज में तैनात हैं। पुलिस और छात्रों के बीच कई बार विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।