एपेक शिखर सम्मेलन में कमला हैरिस ने की शी जिनपिंग से मुलाकात
बैंकॉक: दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं चीन और अमेरिका के बीच बातचीत का रास्ता खुला रखने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की।
हैरिस और शी ने बैंकॉक में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) मंच के शिखर सम्मेलन में बंद कमरे में अपने विचार एक-दूसरे के समक्ष रखे। हैरिस ने ट्वीट में कहा है कि मैंने राष्ट्रपति शी का अभिवादन किया। मैंने राष्ट्रपति बाइडन के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति शी के साथ 14 नवम्बर की अपनी मुलाकात के दौरान जोर देते हुए कहा था कि हमें दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा के जिम्मेदाराना प्रबंधन के लिए बातचीत का रास्ता खुला रखना चाहिए।
चीन के विदेश मंत्रालय के संक्षिप्त बयान में इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में बाइडन-शी की बैठक का भी संदर्भ दिया गया है। चीन ने पारस्परिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए रणनीतिक और रचनात्मक करार दिया है।
हैरिस ने बाद में एपेक की अध्यक्षता अमेरिका को सौंपे जाने से संबंधित समारोह में हिस्सा लिया। अमेरिका अगले साल समूह की बैठकों की मेजबानी करेगा। एपेक 2023 की मेजबानी के लिए कैलिफोर्निया तैयार है।एपेक बैठक के बाद हैरिस ने थाई प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा से भी मुलाकात की।