ऋषि सुनक को उम्मीद- रूस पर प्रतिबंध लगाने को लेकर जी7 देश करेंगे ब्रिटेन का अनुसरण

Prashan Paheli
मॉस्को: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सात देशों का समूह (जी7) रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के मामले में ब्रिटेन की पहला का अनुसरण करेगा। उल्लेखनीय है कि सुनक ने शुक्रवार को रूस से हीरों के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। ब्रिटिश प्रतिबंधों में हीरा निर्यात बाजार पर 04 अरब डॉलर की सीज भी शामिल है। उधर, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन से पहले कहा कि यूरोपीय संघ भी ऐसा ही करने की योजना बना रहा है। सुनक ने स्काई न्यूज को दिए गए साक्षात्कार में शुक्रवार को कहा, “हम अपने सहयोगी देशों के साथ बात कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि अन्य देश भी वैसा ही करेंगे, जैसा ब्रिटेन ने रूस को लेकर पिछले पूरे वर्ष में किया है। चाहे वह यूक्रेन को संसाधन प्रदान करने की बात हो या रूस के खिलाफ प्रतिबंध की। हमने अन्य देशों को हमारे साथ भागीदार होते देखा है। अंततः प्रतिबंध तब अधिक प्रभावी होते हैं जब वे एक समन्वित तरीके से किए जाते हैं और मुझे उम्मीद है कि हम यहां भी यही देखेंगे।” एंटवर्प वर्ल्ड डायमंड सेंटर (एडब्ल्यूडीसी ) के प्रवक्ता टॉम नेस ने शुक्रवार को बताया कि जी7 द्वारा रूसी हीरों को प्रतिबंधित करने पर लंदन में हीरे के व्यापार पर नगण्य प्रभाव पड़ेगा, लेकिन बेल्जियम के शहर एंटवर्प में बाजार को काफी नुकसान होगा। उल्लेखनीय है कि जी 7 शिखर सम्मेलन 19 से 21 मई तक हिरोशिमा में हो रहा है और इसमें मुख्य मुद्दा यूक्रेन संघर्ष, आर्थिक सुरक्षा, हरित निवेश और भारत-प्रशांत क्षेत्र का विकास है।
Next Post

हिरोशिमा में मोदी और सुनक ने की द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों की समीक्षा 

हिरोशिमा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक के साथ बातचीत के दौरान भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता में प्रगति सहित द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की। मोदी ने जापान के हिरोशिमा शहर में जी7 देशों के शिखर सम्मेलन से इतर सुनक से मुलाकात की। इस दौरान, दोनों नेताओं […]

You May Like