उल्फा आतंकवादियों के हमले में, उत्तराखंड का एक जवान शहीद

Prashan Paheli

देहरादून:  देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है । वीर भूमि उत्तराखंड के हल्द्वानी के चांदनी चैक के ब्ल्यूटिया ग्राम सभा के निवासी 13 असम राइफल के हवलदार रणवीर सिंह रावत ने सैलून मणिपुर में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए है मूल रूप से थराली के निवासी श्री रणवीर सिंह रावत जी पेट्रोलिंग के दौरान उल्फा आतंकवादियों के हमले में वीरगति को प्राप्त हुए

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीर शहीद की शहादत को नमन करते हुए संवेदना जताई है। उन्होंने कहा एक और जहां हमे  अपने वीर जवान की शहादत पर गर्व  है वही उन्हें खोने का दुख भी हैै। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे  और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें । सरकार सदैव उनके परिजनों के साथ  खड़ी है ।

Next Post

आपसी झगड़े में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

चमोली: जिले के जोशीमठ में आपसी विवाद को लेकर हो रहा पति-पत्नी का झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने सिलबट्टा उठाकर पति पर वार कर दिया। जिससे पति के सिर पर गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप […]

You May Like