उत्तर प्रदेश में रविवार को भी खुल सकेंगे बाजार

Prashan Paheli

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीकेंड लॉकडाउन हटाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अब उत्तर प्रदेश में रविवार को भी बाजार खुल सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है। अब से सभी शहरों बाजारों उद्योगों कारखानों में, कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया था। हालांकि अब मामलों में कमी देखी जा रही है। ऐसे में सरकार की ओर से वीकेंड लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया गया है। वहीं, कोविड-19 के चलते रात में दीदार के लिये एक साल से बंद ताजहमल को 21 अगस्त से फिर से खोल दिया जाएगा। सत्रह मार्च 2020 को पहले कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ताजमहल को रात में दीदार के लिये बंद कर दिया गया था।

Next Post

प्रजातांत्रिक व्यवस्था में हिंसा का कोई स्थान नहीं, इसके खिलाफ युवाओं को खड़ा होना होगाः जगदीप धनखड़

कलकत्ता। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर देश में चर्चा है। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। पुणे में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हिंसा प्रजातांत्रिक […]

You May Like