उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा

Prashan Paheli

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा शासन को भेजा है। राकेश कुमार करीब डेढ़ वर्ष तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे। उन्होंने इस्तीफे की वजह पारिवारिक बताई है।

लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली और व्यवस्था को सुधारने में काफी हद तक उन्हें सफलता भी मिली। बीते दिनों जब राज सरकार के सामने पेपर लीक और तमाम समस्याएं सामने आई उस समय राज्य सरकार ने राकेश कुमार को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। आईएएस डा. राकेश कुमार वीआरएस ले चुके हैं।

Next Post

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 62 लाख रुपए से ज्यादा के सोने के साथ 2 गिरफ्तार

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) के सीमा शुल्क अधिकारियों ने 62,82,379 रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। टर्मिनल 3 पर एपीआईएस प्रोफाइलिंग के आधार पर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। अधिकारियों ने कहा, दोनों एक विदेशी […]

You May Like