देहरादून: उत्तखण्ड में आज बारिश के साथ साथ प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। जबकि 25 जून को प्रदेश में मानसून की एंट्री पूरी तरह से हो जाएगी। मौसम विभाग ने 22 जून को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश, तेज गर्जना और झोंकदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 24 जून तक रहेगी प्री-मानसून की बारिश
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 22 से 24 जून तक होने वाली बारिश प्री-मानसून की बारिश में दर्ज की जाएगी। जबकि 25 जून से प्रदेश में मानसून प्रवेश करेगा। प्री मानसून के दौरान प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश होगी। जबकि मैदानी इलाकों में भी कई जगह बारिश होने के आसार हैं। बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें प्रदेश में कई जगह भारी बारिश हो रही है तो कई जगह कोहरा छाया हुआ है।
देहरादून में हो रही बारिश से सड़के लबालब पानी से भर गई है। जिस वजह से सड़कों पर आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। कुछ स्थानों पर तो वाहन पानी में डूब गए हैं।