उत्तराखंड मंत्रिमंडल में फेरबदल लगभग तय, मुख्यमंत्री धामी से मांगी गई फाइनल रिपोर्ट

Prashan Paheli
देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है। बीजेपी आलाकमान ने मुख्यमंत्री धामी से मंत्रियों की फाइनल रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही मंत्रियों की कुर्सी जाएगी या बच पाएगी। आपको बता दें कि, पार्टी आलाकमान का यह पूरा मैसेज है कि कुछ मंत्रियों की वजह से पार्टी और सरकार की छवि प्रदेश में खराब हो रही है। वहीं मुख्यमंत्री भी जिस तेजी से रिजल्ट देने की कोशिश कर रहे हैं उनमें भी इन मंत्रियों की वजह से रुकावटें पैदा हो रही हैं।
ऐसे में पार्टी के सूत्रों के अनुसार जल्द ही ऐसे तमाम मंत्रियों की छुट्टी धामी मंत्रिमंडल से हो सकती है जिनकी वजह से सरकार की छवि पर बट्टा लगता है। इनकी जगह पर कुछ युवा और अनुभवी लोगों को मौका मिल सकता है। तीन मंत्रियों की कुर्सी पहले ही खाली है। हाल में चंदन राम दास के निधन के बाद चौथी कुर्सी भी खाली हो गई।
माना जा रहा है दो से तीन मंत्रियों की कुर्सी खतरे में है। इसका आभास इन मंत्रियों को भी हो गया इनके लिए जून-जुलाई अब भारी होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री की रिपोर्ट आलाकमान की टेबल पर होगी और बीजेपी के महा संपर्क अभियान की समाप्ति के बाद मंत्रियों की रुखसती का फैसला हो जाएगा।
आईएएनएस
Next Post

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, कार्रवाई के निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उनके नाम पर नौकरी दिलाने को लेकर साढ़े चार लाख की ठगी करने वाले को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। एक एनआरआई को पर्यटन विभाग में नौकरी दिलवाने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम का इस्तेमाल किया गया। मंत्री […]

You May Like