उत्तराखंड की धामी सरकार 15 मार्च को बजट पेश करेगी, तैयारियां पूरी

Prashan Paheli
देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार अगले महीने अपना बजट पेश करेगी। इसके लिए सरकार की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 13 मार्च से सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा जिसके बाद 15 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा। यह निर्णय पिछले दिनों प्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक में गैरसैंण विधानसभा में बजट सत्र को पेश करने का निर्णय लिया गया था। अपर सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य शमशेर अली ने विधानसभा सत्र का अनंतिम प्रस्ताव जारी कर दिया है। 15 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा और उसी दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। 16 मार्च को बजट पर चर्चा होगी और विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतिकरण, उन पर विचार और मतदान होगा। 17 मार्च को असरकारी कार्य भी होगा। 18 मार्च को विनियोग विधेयक पास होगा।
Next Post

 मार्च में आ सकती है सौर ऊर्जा नीति,दो मार्च को होने वाली बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

देहरादून: उत्तराखंड राज्य के लिये अगले महीने सौर ऊर्जा नीति आ सकती है। सरकार की ओर से सभी बिंदुओं पर इसकी तैयारी कर ली गई हैं। दो मार्च को कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें इस नीति समाहित की जाएगी। सरकार की ओर से माना गया है कि राज्य में सौर […]

You May Like