उत्तरकाशी के बडकोट में तीन घरों में आग लगने से घरों में रखा खाद्यान्न व घरेलू सामान जलकर राख

Prashan Paheli

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र के राना गांव में बीती रात्रि करीब डेढ़ बजे तीन आवासीय मकानों में आग लग गई है। इस दौरान तीनों आवासीय मकानों में रखा खाद्यान्न व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा रात को ही पुलिस व फायर सर्विस को दे दी गयी थी। जिसके बाद फायर सर्विस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और गांव वालों के साथ कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया और आग को अन्य मकानों में फैलने से रोक लिया गया। गनीमत रही कि अग्निकांड में कोई जन व पशुहानि नहीं हुई है। जानकारी अनुसार, विकास खंड नौगांव का राना गांव यमुनोत्री धाम से लगी गीठ पट्टी में स्थित हैं। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि शॉर्ट सर्किट को भी आग लगने का कारण बताया जा रहा है। गांव के मुकेश पंवार ने तहसील प्रशासन से क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Next Post

जोशीमठ भूधंसाव: अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्धन की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की हुई बैठक

देहरादून: आपदा प्रबन्धन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भूधंसाव व भूस्खलन के सम्बन्ध में आज अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्धन की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में बताया गया कि जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भूधंसाव व भूस्खलन के कारण […]

You May Like