उत्तरकाशी एवलांच हादसा : वायुसेना ने 10 और शव पहुंचा, मातली

Prashan Paheli
उत्तरकाशी: भारतीय वायुसेना का हेलीकाप्टर डोकरानी बामक ग्लेशियर क्षेत्र (बेस कैंप) से रविवार को 10 लोगों के शव लेकर मातली पहुंचा। अभी तक 21 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव मातली और उत्तरकाशी पहुंचाए जा चुके हैं। यह सभी लोग एवलांच में फंस गए थे। बेस कैंप में अभी भी 10 शव रखे हैं। वायुसेना का हेलीकॉप्टर उन्हें लेने फिर ग्लेशियर क्षेत्र में जाएगा। एवलांच के बाद दो प्रशिक्षु पर्वतारोही लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है। आज मौसम खुलने पर ही वायुसेना का हेलीकॉप्टर 10 शव को मातली हेलीपैड पहुंचा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने दी।
Next Post

एकम्स ने किया गंगा स्वच्छता महाभियान का शुभारम्भ

हरिद्वार: मां गंगा सफाई अभियान के संकल्प को इस वर्ष भी जारी रखते हुए एकम्स के उच्च प्रबंधन के नेतृत्व में कर्मचारियाें ने गंगा सफाई महाभियान का शुभारम्भ किया। भारी संख्या में कम्पनी कर्मचारियों ने अग्रसेन घाट यानी गया घाट पर गंगा सफाई अभियान चलाया। यह घाट एकम्स कंपनी ने […]

You May Like