इसमें एक समय में लगभग 1000 पक्षियों के परिवार अपने प्राकृतिक स्वरूप में रह सकेंगे। पक्षी तीर्थ एवं पर्यावरण प्रेमी संगठन के संयोजक किशोर गोयल ने कहा कि प्रथम चरण में पंचकुइया राम मंदिर परिसर की तरह ही अलग-अलग स्थानों पर ऐसे पांच घरौंदे बनाने की योजना है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पक्षियों के संरक्षण के लिए शहर में बनाए जा रहे पहले पक्षी तीर्थ का भूमिपूजन 24 अक्टूबर को होगी। पक्षियों के लिए इस घरौंदे का निर्माण गुजरात के श्रीराम कबूतर घर ट्रस्ट के 20 शिल्पकार एक माह में करेंगे। इसकी कुल ऊंचाई 52 फीट होगी और 12 फीट ऊंचा पेडस्टल भी बनाया जाएगा। यह पांच से सात मंजिला होगा।
आपको बता दें कि इसमें एक समय में लगभग 1000 पक्षियों के परिवार अपने प्राकृतिक स्वरूप में रह सकेंगे। पक्षी तीर्थ एवं पर्यावरण प्रेमी संगठन के संयोजक किशोर गोयल ने कहा कि प्रथम चरण में पंचकुइया राम मंदिर परिसर की तरह ही अलग-अलग स्थानों पर ऐसे पांच घरौंदे बनाने की योजना है।
वहीं भूमिपूजन के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के घरौंदे बनाए जाने के लिए आमंत्रित पर्यावरण एवं पक्षी प्रेमियों के साथ संवाद भी होगा। इसके साथ ही घरों में इस तरह के छोटे घोंसले बनाने के लिए और नागरिकों में पक्षियों के प्रति सद्भावना जागृत करने के लिए छोटे-छोटे घरौंदे वितरण करने की योजना पर भी विचार मंथन किया जाएगा।