आतंकियों से संबंध रखने वाले 6 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

Prashan Paheli

#जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ही 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन लोगों पर आतंकवादियों से संबंध रखने का आरोप है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकवादियों से संबंध रखने और ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम करने वाले अपने 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन कर्मचारियों में जफर हुसैन भट्ट, अनंतनाग के अध्यापक हमीद वानी भी शामिल है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार घुसपैठ की कोशिशें करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें भीतरी लोगों को समर्थन प्राप्त होता है।

घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार खुफिया ऑपरेशन्स को अंजाम देती रहती हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ही 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन लोगों पर आतंकवादियों से संबंध रखने का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बर्खास्त किए गए छह कर्मचारियों ने शामिल हामिद वानी पहले आतंकी संगठन अल्लाह टाइगर के जिला कमांडर के रूप में काम चुके हैं। इसके बाद उन्होंने सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली थी।

Next Post

अमेरिका के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति से होगी मुलाकात

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा 24 सितंबर को वाशिंगटन में उनकी वार्ता के दौरान व्यापार, निवेश और रक्षा तथा सुरक्षा के क्षेत्रों में संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा करने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री के साथ शिष्टमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा […]

You May Like