आढ़त बाजार शिफ्टिंग: एक माह के अंदर DPR तैयार करे: जिलाधिकारी सोनिका

Prashan Paheli

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में आढ़त बाजार शिफ्टिंग को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने एमडीडीए एवं लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक माह के भीतर डीपीआर तैयार करते हुए कार्य प्रारंभ करें। साथ ही निर्देशित किया कि तहसील से सहारनपुर चैक तक सड़क चौड़ीकरण कार्यों की मानक के अनरूप  डीपीआर तैयार करें। साथ ही निर्देशित किया कि तहसील चौक से सहारपुर चौक तक विद्युत पोल हटाने का कार्य करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देशित किया कि आढ़त बाजार हेतु चयनित भूमि पर सफाई व्यवस्था करवाकर ले आउट तैयार करें। साथ ही निर्माण कार्यों को तेजी से शुरू करने हेतु व्यक्तिगत रूप से आगे आकर कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने निर्देशित किया कि आढ़त बाजार हेतु चयनित भूमि पर चार दीवारी के कार्यों को पूर्ण करें जिस पर अवगत कराया गया कि चार दीवारी हेतु टेण्डर प्रक्रिया हो गई है जिस पर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिलाधिकारी ने लोनिवि, एमडीडीए सहित संबंधित विभागों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, लोनिवि, एमडीडीए, राजस्व विभाग के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।

Next Post

आज का पंचांग, 6 अगस्त 2023

धर्म: आज का पंचांग 6 अगस्त 2023,रविवार : राष्ट्रीय मिति श्रावण 15, शक सम्वत् 1945 द्वितीय (अधिक) श्रावण कृष्ण पंचमी, रविवार, विक्रम सम्वत् 2080। सौर श्रावण मास प्रविष्टे 22। मुहर्रम 18, हिजरी 1445 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 06 अगस्त सन् 2023 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु। राहूकाल सायं […]

You May Like