आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट

Prashan Paheli
देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे लेकर यलों अलर्ट जारी किया गया है ।
वहीं टिहरी रुद्रप्रयाग चमोली तथा कुमाऊं मंडल के जनपदों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने 8 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है।
Next Post

इफको ने कृषि-ड्रोन क्षेत्र में किया प्रवेश

देहरादून: इफको ने प्रधानमंत्री के ‘सहकार से समृद्धि’ के ध्येय से प्रेरित होकर अपने क्रांतिकारी उत्पादों नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के आसान उपयोग हेतु स्प्रे समाधान के रूप में 2500 इफको किसान ड्रोन खरीदने के लिए एक भव्य राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। इससे 5000 ग्रामीण उद्यमियों का विकास […]

You May Like